बीकानेर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चों व वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं ने रविवार को गोगागेट के बाहर स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में भक्ति गीतों के साथ स्नात्र पूजा की।
श्री चितामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि पूजा ज्ञान जैन जागरूकता अभियान के पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व में की गई पूजा में वरिष्ठ श्रावक विमल कोचर, कमल कोचर, शुभ लक्ष्मी कोचर, बच्चों में छवि बोथरा, हर्षित सेठिया, आकाश जैन साक्षी सेठिया, देशल गोलछा व तनिषा सेठिया ने जैन विधि के अनुसार स्तोत्र व भजन बोलते हुए भगवान पार्श्वनाथ के साथ 24 तीर्थंकरों, पंच परमेष्ठी की वंदना की तथा भजन प्रस्तुत किए। पूजा में हिस्सा लेने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों तथा वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं का कमला देवी माणक देवी जैन परिवार, नरेन्द्र, राजीव खजांची, जतन मल नाहटा, लूणकरण प्रवीण कुमार मुकीम, लालचंद पुष्पा देवी बोथ्रा व चांदमल कोचर परिवार की ओर से प्रभावना से अभिनंदन किया गया।
गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में बच्चों के साथ वरिष्ठ श्रावकों ने स्नात्र पूजा
ram


