अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का हुआ द्वितीय निरीक्षण

ram

श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंगानगर संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुआ।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस विवेक आनन्द परपूरना एवं व्यय पर्यवेक्षक तेज कुमार एम. एस. की मौजूदगी में गंगानगर संसदीय क्षेत्र के समस्त 9 अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण किया गया। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी मनोज मोदी ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा अब तक हुए चुनाव खर्च की जानकारी दी गई। इसके अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा द्वारा 2248865 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के देवकरण नायक द्वारा 235697, भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका बैलान द्वारा 2950308, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी की कुलवंत कौर द्वारा 12700, जय हिन्द कांग्रेस पार्टी के मेजर सिंह द्वारा 200700, भारतीय जन सम्मान पार्टी के राजेन्द्र कुमार द्वारा 13500, निर्दलीय उम्मीदवार कानाराम द्वारा 19017, निर्दलीय उम्मीदवार दयाराम द्वारा 82293 और निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार द्वारा 13700 रूपये खर्च करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *