सवाई माधोपुर। डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की अपील पर आज प्रभावित क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम संघर्ष समितियों द्वारा रात 8 से 9 बजे तक दीपक बुझाकर पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। ग्रामवासियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की कि डूंगरी बांध योजना को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए, क्योंकि यह परियोजना सैकड़ों परिवारों के विस्थापन और पर्यावरणीय नुकसान का कारण बनेगी। आंदोलन की संयोजक समिति के कमलेश पटेल ने बताया कि यदि सरकार ने अब भी जनता की आवाज नहीं सुनी, तो यह शांतिपूर्ण आंदोलन किसी भी स्तर तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज का “काली दिवाली ब्लैकआउट” डूंगरी क्षेत्र के लोगों की एकता और विरोध की सशक्त अभिव्यक्ति रहा।

सवाई माधोपुर: डूंगरी बांध विरोध में गांवों में एक घंटे का ब्लैकआउट, सरकार से बांध योजना निरस्त करने की मांग
ram


