सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीआरएफ एवं अतिवृष्टि प्रबंधन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी आवश्यक सेवाओं के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, वहीं समस्त उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलक्टर ने सभी बांध, एनिकट एवं जल निकायों का त्वरित निरीक्षण कर संवेदनशील जल निकायों पर सेंडबैग एवं आवश्यक सामग्री पूर्व में उपलब्ध रखने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बोदल ओंघड पुलिया मार्ग एनएच 552, कोटा लालसोट हाईवे अजनोटी एवं सूरवाल में जल भराब, डिडायच रपट, ओलवाड़ा मलारना स्टेशन बनास रपट, भूरीपहाड़ी हाड़ौती बनास रपट पर भारी जल प्रवाह से आवागमन के रास्ते बंद होने पर आमजन को अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की। कोटा एवं बूंदी जिलों में हो रही भारी वर्षा को देखते हुए चंबल नदी के जलस्तर में संभावित वृद्धि पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी खंडार को दिए।
चंबल, बनास एवं मोरेल नदी के तटीय इलाकों के ग्रामीणों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, जल भराव से प्रभावित इलाकों में सुरक्षित भवनों में राहत शिविरों में भोजन पैकेट, पेयजल एवं आवश्यक सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्राम स्तर के सभी कार्मिकों को फील्ड में सक्रिय रहने के आदेश दिए। प्रत्येक प्रभावित गांव में कार्मिकों को भोजन, पेयजल और राहत व्यवस्था की जिम्मेदारी दिए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जडावता गांव में भूमि कटाव रोकने और चकेरी में जलभराव की समस्या दूर करने हेतु जेसीबी की सहायता से जल निकासी करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निमार्ण विभाग, नगर परिषद, यूआईटी एवं पंचायत राज विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां भी जलभराव हो, वहां तत्काल जेसीबी, मटपम्प एवं अन्य संसाधनों के जरिए निकासी सुनिश्चित की जाए।
कलक्टर ने कहा कि प्रशासन का प्रथम लक्ष्य जनहानि रोकना है। कम बारिश वाले क्षेत्रों के अधिकारियों को अधिक प्रभावित इलाकों में लगाया जाएं। चिकित्सा, शुद्ध पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाओं के पर्याप्त इंतजाम तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मूलभूत व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होनें सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सभी बचाव दलों को पूर्ण अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मंदिर के श्रद्धालुओं से विशेष निवेदन किया कि अगले दो दिन तक जब तक परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं यात्रा पूर्णतः स्थगित रखें। जैसे ही हालात सामान्य होंगे प्रशासन द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
कलक्टर ने दोहराया कि जन-जीवन की सुरक्षा सर्वापरि है। प्रशासन पूरी सतर्कता और तैयारी के साथ हर स्तर पर आमजन की सहायता हेतु तत्पर है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सवाई माधोपुर : अतिवृष्टि एसडीआएफ एवं आपदा प्रबंध की समीक्षा बैठक
ram