सवाई माधोपुर: पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए आमजन को किया जागरुक

ram

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास के तत्वाधान में शनिवार को न्यायालय परिसर बामनवास में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु पैनल अधिवक्ता राम सिंह मीणा, अधिकार मित्र राकेश कुमार मीणा द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने, छायादार वृक्ष लगाने, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, कुएं, तालाबों, नदियों के पानी को स्वच्छ रखने की अपील की गई। इस दौरान नालसा द्वारा संचालित साथी योजना के तहत बच्चों का सर्वे कर उनके आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने, संवाद योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम पंचायत कोयला में सर्वे कराकर विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से उनकी समस्या को दूर करने, अस्पृश्यता एवं छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के संबंध में व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने, पर्यावरण प्रदूषण करने वाले कारकों के संबंध में आमजन को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *