सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर कानाराम ने शनिवार को सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड अंतर्गत चंबल नदी तट स्थित पालीघाट में घड़ियाल संरक्षण हेतु विकसित किए जा रहे घड़ियाल रियरिंग सेंटर (घड़ियाल पालन केंद्र) का निरीक्षण किया। यह केंद्र घड़ियालों के संरक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान वन विभाग के रेंजर किशन सांखला ने बताया कि वर्तमान में इस केंद्र पर चंबल नदी के आसपास के क्षेत्रों से सुरक्षित रूप से लाए गए 30 से अधिक घड़ियाल के बच्चों को इन्क्यूबेशन पिट्स में रखकर संरक्षित वातावरण में उनका पालन-पोषण किया जा रहा है। ये हैचलिंग ईयर घड़ियाल उपयुक्त आयु एवं आकार प्राप्त करने के पश्चात टैगिंग कर नदी में पुन: छोड़े जाएंगे,जिससे उनके जीवनचक्र की प्रभावी मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी।
सवाई माधोपुर: पालीघाट में घड़ियाल संरक्षण एवं पर्यटन संवर्धन के नए प्रयास : कलेक्टर ने किया रियरिंग सेंटर (घड़ियाल पालन केंद्र)का निरीक्षण
ram


