सवाई माधोपुर : भारी वर्षा के मध्यनजर जिला कलक्टर काना राम की जिले वासियों से सतर्कता बरतने की अपील

ram

सवाई माधोपुर। जिले में विगत दो दिवस से जारी भारी वर्षा एवं जलभराव की स्थिति के मध्येनजर जिला कलक्टर काना राम ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जिला कलक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जलमग्न क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें और बच्चों-युवाओं को ऐसे इलाकों से दूर रखें। फोटो या वीडियो बनाने के लिए जान जोखिम में डालने से बचें तथा नदियों-नालों, बहाव वाली पुलियाओं, जलमग्न सड़कों, रपटों एवं पुलों को पार न करें। बिजली के खम्भों और ट्रांसफार्मरों से दूरी बनाए, भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से परहेज करें। जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि एवं भारी जलभराव की स्थिति को देखते हुए श्री त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है कि आगामी दो दिनों तक या जब तक परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं, मंदिर यात्रा पूर्णतः स्थगित रखें। उन्हों कहा की जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी, जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सभी बचाव दल अलर्ट मोड जिले के नगारिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे है। प्रशासन द्वारा जलमग्न क्षेत्रों के लोगों हेतु भोजन, पेयजल एवं सुरक्षित आवास के लिए आश्रय स्थल/राहत केन्द्र की व्यवस्था की गई है। इस हेतु स्थानीय पटवारी, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में नगर परिषद/क्षेत्र प्रभारी के संपर्क में रहें और अफवाहों से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *