सवाई माधोपुर : खेत पर लगे तारो में फसने से मादा पैंथर की हुई मौत,वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव का करवाया पोस्मार्टम

ram

सवाई माधोपुर । जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के शिवाड़ कस्बे के पास एक खेत पर लगी तारों की फेंसिंग में फसने से एक मादा पैंथर की मौत हो गई ,सूचना पर जिला मुख्यालय से वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और मादा पैंथर को तारों की फेंसिंग से निकाला और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय के आलनपुर नर्सरी स्थित वन चौकी पहुंचाया। मादा पैंथर के खेतों पर लगी तार फेंसिंग की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । बताया जा रहा है कि करीब विगत 10 दिनों से क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट बना हुवा था ,ओर आज एक मादा पैंथर खेतों पर लगी तारों की फैंसिंग में फस गई और उसकी मौत हो गई । आलनपुर स्थित वन चौकी पर मादा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया । रणथंभौर के पशु चिकित्सक चंद्रप्रकाश मीणा ने बताया कि मादा पैंथर की उम्र करीब दो ढाई साल है और यह मादा पैंथर 35 प्रेग्नेंट थी , खेत पर लगे तारों की फैंसिंग में फंसने से मादा पैंथर की बच्चेदानी पर दबाव पड़ने से पहले इसके बच्चे की इसके पेट मे ही मौत हो गई और फिर मादा पैंथर की भी मौत हो गई , तारो में फंसने से पैंथर को डिहाइड्रेशन भी हुवा था । फिलहाल मृतक मादा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *