50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई

ram

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। Samsung के इस फोन में Exynos 2400 चिपसेट दिया गया है, जो 8 जीबी की रैम के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में Android 16 सॉफ्टवेयर दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 650 डॉलर (करीब 57,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरे वेरिएंट को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 710 डॉलर (करीब 62,570 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन Icyblue, Jetblack, Navy और White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की इंडिया प्राइसिंग फिलहाल सामने नहीं आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *