कीव। रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना राजधानी कीव थी। घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं। कीव में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई। इसकी रोशनी पूरे शहर में दिखाई दी। रूस ने कीव के 8 जिलों को निशाना बनाया था। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर 68 साल की एक महिला और 22 साल के एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है। कीव के पोडिल्स्की जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तबाह हो गया। यूक्रेन एयरफोर्स ने अचानक हुए इस हमले से पहले कई इलाकों में रूसी ड्रोन हमलों का अलर्ट भेज दिया था। लोगों से सायरन बजने तक सुरक्षित जगहों पर रहने और अपने घरों में लौटने पर खिड़कियां बंद रखने की अपील की गई थी। रूसी सेना ने इस ताजा हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं, दो की मौत; 16 घायल
ram