नई दिल्ली। टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम पड़ते रुख और स्टॉक मार्केट की मजबूती का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 19 पैसे उछल कर 88.27 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 88.46 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त के साथ 88.39 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर के लिए रुपया ओपनिंग लेवल से 3 पैसे की मामूली फिसलन के साथ 88.42 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया उछल कर 88.25 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 19 पैसे की उछाल के साथ 88.27 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार में आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मजबूती दिखाई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा कमजोरी के साथ बंद हुई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 17.23 पैसे की गिरावट के साथ 119.58 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 13.97 पैसे फिसल कर 103.48 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।