बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के नियम 295 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर अपनी बात रखी।
विधायक डॉ. अरूण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की औरण, गौचर एवं वन क्षेत्र के अन्तर्गत बरसों से बसे नागरिकों के भवन, मकान एवं ढाणियों को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है। उन्होने राजस्थान सरकार से अभियान चलाकर ऐसे औरण, गौचर एवं वन क्षेत्र की भूमि पर बरसों से बसे लोगों का सर्वे कराकर उन्हे हटाने के बजाय उनके द्वारा कब्जा की गई भूमि के बराबर अन्य स्थान पर भूमि का स्वरूप औरण, गौचर एवं वन क्षेत्र में बदलने का अवसर दिलाये जाने का नियम बनाने पर अपनी बात रखी।
उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गरीब को गणेश मान कर कार्य कर रही है। इस प्रकार के नियम बनाने से गरीब एवं वास्तविक लोगों को न्याय मिल सकेगा।
औरण, गौचर एवं वन क्षेत्र में बसे लोगों के लिए नियमों में हो संशोधन : विधायक डॉ. चौधरी
ram