आरपीएससीः- कैलाश चंद मीणा ने संभाला अध्यक्ष पद का कार्यभार

ram

-कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध व शुचिता पूर्ण भर्ती परीक्षाएं कराना प्राथमिकता- मीणा

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा को नियुक्त किया गया है। उन्होंने 6 अगस्त को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मीणा ने कहा कि आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है उनका परिणाम शीघ्र जारी करना, लम्बित वादों के निस्तारण के लिए प्रभावी प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना संबंधित विभागों को भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के प्रयास उनकी और से किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मीणा ने आयोग में सदस्य का पदभार 9 अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया था। इससे पूर्व मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अन्तर्गत राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *