हादसे में स्विफ्ट कार को ट्रक ने मारी टक्कर,
कार में सवार दो लोग हादसे में हुए गंभीर घायल,
कार में सवार पाटन गांव निवासी जितेंद्रसिंह और बीकानेर मोहम्मद शहजाद का इलाज जारी,
घायलों को जयपुर अस्पताल किया गया रेफर,
डीडवाना. खाटू से निकलने वाले हाइवे पर आज इस समय हादसा हो गया जब स्विफ्ट कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देखकर घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा गिरी और हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार छोटी खाटू गांव में बीकानेर निवासी शहजाद और डीडवाना के पाटन गांव निवासी जितेंद्र सिंह अपनी कार लेकर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। घायलों को स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पंहुचाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दोनो गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया।