वेब सीरीज ‘पंचायत’ की तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। सीरीज में नजर आने वाले प्रह्लाद चा, बनराकस, विनोद और सचिव जी समेत कई किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। पंचायत चुनाव के बैकड्रॉप पर डेवलप किए गए इस सीरीज के तीसरे सीजन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी का एंगल भी दिखाया गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिंकी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सानविका ने बताया कि ‘पंचायत’ के बाद से उनकी जिंदगी बदल गई है।
सेट पर भी लीड कैरेक्टर के तौर पर देखते हैं: सानविका सोशल मीडिया पर #Rinky से पॉपुलर हो रहीं एक्ट्रेस सानविका ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस शो ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी है। सीजन 2 से लेकर अब तक उन्हें कमाल का पब्लिक रिस्पॉन्स मिला है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सेट पर भी काफी कुछ बदलाव आए हैं। अब लोग मुझे लीड कैरेक्टर के तौर पर देखते हैं। पहले मुझे काफी छोटे और कैरेक्टर रोल मिला करते थे। पर अब लोग मुझे बड़े रोल भी ऑफर कर रहे हैं।’
‘इतना प्यार पाकर कम्पलीट फील करती हूं’ सानविका ने आगे कहा, ‘ऑडियंस ने जब से मुझे अपनाया है तब से ऑडिशन प्रोसेस में भी बदलाव आ गया है। एक इंसान के रूप में भी मैं बदल गई हूं। अब मैं जैसी दिखती हूं उसे लेकर काफी कम्फर्टेबल महसूस करती हूं। यह प्यार मेरे लिए बहुत जरूरी था। इसे पाकर मैं कम्प्लीट फील करती हूं।’