बारां। जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान की माइक्रो प्लानिंग को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले के समस्त ब्लॉक विकास अधिकारी तथा समस्त पंचायत समिति, लाईन विभागों के अधिकारीगण विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओे हरिशचंद मीणा ने जिले में पौधारोपण अभियान की तैयारियां, व्यवस्था और आम समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि पौधों का रखरखाव और उनकी सुरक्षा कम से कम अगले 3 वर्ष तक सुनिश्चित होनी चहिये। साथ ही पौधा रोपण जमीन पर निराई-गुड़ाई और पानी की उचित व्यवस्था बनी रहे। उन्होंनें ब्लॉक स्तर से ग्राम स्तर तक की माईक्रोप्लानिंग, निर्धारत लक्ष्यों के अनुसार पौधों की प्रजातिवार व कार्यवार संख्या ब्लॉकवार संकलित करने, पौधारोपण हेतु स्थान का चिन्हिकरण, पौधों की मांग व उपलब्धता, पौधों की आपूर्ति की व्यवस्था, नर्सरी एवं स्त्रोत का निर्धारण, पौधारोपण हेतु कार्यशाला आयोजित करने, तकमीने, रखरखाव तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान हेतु माइक्रो प्लानिंग की समीक्षा बैठक आयोजित
ram