श्रीगंगानगर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेण्डर लाभार्थियों के बैंकों में लम्बित ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति को लेकर जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
बैठक में स्वीकृत ऋणों को वितरित कराने, स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत समस्त लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक प्रोफालिंग करवाने, जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदन योजना को बीओसीडब्ल्यू में पंजीकरण कर लाभान्वित करने के संबंध में जारी गतिविधियों की समीक्षा भी की गई। बैंकों की ब्लॉकवार लोन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करने के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा बैंक अधिकारियों को उक्त प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रीना, समस्त नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, बैंक अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
पीएम स्वनिधि योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
ram