बारां। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जनवेद मीना ने बताया कि जिले मेें रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना के तहत आरबीआई द्वारा प्रातः 11ः30 बजे से 1ः30 बजे तक 28 नवम्बर 2024 को जिला परिषद भवन बारां में कस्टमर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्राहकों को वित्तीय जागरूकता प्रदान की जाएगी। हेल्प लाईन, टोल फ्री नम्बर, वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी जाती है। उन्होंने जिले के सभी ग्राहकों से अवेयरनेस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना : आरबीआई का उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम 28 नवम्बर को
ram