घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा

ram

इस साल की अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 से शुरु हो रही है और यह यात्रा 52 दिनों तक चलेगी। वहीं इस यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा। इस यात्रा में भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु उत्सुक हैं, हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी इनमें से हैं, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है।

घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे किस तरह से रजिस्ट्रेशन करें। दरअसल, 15 अप्रैल से ही अमरनाथ यात्रा यानी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। बता दें कि, यह यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

जानें कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रत्येक व्यक्ति 150 रुपये है। वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, इन जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है।

किसी अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी वैलिड अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड पहचान पत्र। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की उम्र सीमा 13 से 70 साल है। वहीं 6 हफ्ते और उससे ज्यादा दिनों की गर्भवती महिलाओं को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *