फतेहपुर शेखावाटी। प्रिय एवं जन जन के चहेते पूर्व विधायक मरहूम भंवरु खां की आठवीं पुण्यतिथि (बरशी) पर 21 दिसम्बर को को दुआ-ए-मगफिरत (श्रधांजलि सभा), का प्रोग्राम पैतृक गांव रोलसाहबसर में इसी मोके पर सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। हाकमअली खाँ विधायक, फतेहपुर याकूब भँवरू खाँ, मुबारिक भँवरू खाँ ने बताया कि प्रिय नेता पूर्व विधायक मरहूम भँवरू खां की दुआ-ए-मगफिरत (श्रद्धांजलि सभा) गुरूवार 21 को पैतृक गांव रोलसाहबसर पहुंचकर दुआ-ए-मगफिरत श्रधांजलि सभा रक्तदान शिविर प्रात: 9:00बजे से सांय 4:00बजे तक अपने प्रिय नेता मरहूम भंवरू खां को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। फतेहपुर शेखावाटी से लगातार 11वीं,12 वीं,13वीं विधानसभा में तीन दफ ा विधायक रहे,पूर्व विधायक मरहूम भंवरु खां राजस्थान में समाज मे अपने जीवन काल मे बडे मान सम्मान प्रप्त के साथ बडी आत्मियता से अवाम के दिलो पर राज करने वाले रहे । वक्त की इबारत में कुछ यादगार पल लिखे जाते हैं,ऐसे ही भूले बिसरे इतिहास के प्रत्यक्ष साक्षी थे । इलाके मे मरहुम भंवरु खा विचलित करने वाले भयावह लम्हों में भी हैरत अंगेज और जिस दिलेरी से राजनैतिक संताप का जांबाजी से सामना करने और इस दौर में में भी पूरी दृढ़ता से उसको चुनौती देने की याद जब-जब जेहन में होगी स्मरण में होंगे। पूर्व विधायक मरहूम भंवरु खां अपनी धाकड़ छवि और बुलंद आवाज के लिए इनकी शख्सियत को दीर्घकाल तक याद किया जाएगा। पूर्व विधायक मरहूम भंवरु खां जिंदादिली की पहचान इनकी वास्तविक पूंजी बनी। मरहुम के खिदमत के जज्बे को परिवार चार चादं लगाते हुये आगे बढाने मे अपने साधनो के बल पर हमेशा तत्पर रहते है।
जिंदादिल और धाकड़ व्यक्तित्व के प्रतिबिंब पूर्व विधायक मरहूम भंवरु खां की नोंवी पुण्यतिथि (बरशी) पर 21 को
ram