रावलामंडी। एक महिला सहित तीन गिरफ्तार। इन के साथ स्विफ्ट डिजायर कार भी पुलिस ने पकड़ी है रावला सीआई बलवंत राम ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबर की सूचना पर मुस्ताक अली पुत्र शरीफ अली निवासी 2 LM , तथा सुनील कुमार उर्फ गुलिया पुत्र देवीलाल मेघवाल रावला मंडी रमनदीप कौर पत्नी कुलविंदर सिंह निवासी तीन केजेडी बीकानेर हाल रावला वार्ड नंबर 4 के कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। थाना अधिकारी ने बताया की नशीली गोलियों तथा चिट्टा के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

रावला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
ram