बिजयनगर : राष्ट्रीय सेवा योजना एक दिवसीय शिविर का आयोजन सम्पन्न..

ram

बिजयनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर ब्यावर में “राष्ट्रीय सेवा योजना + 2 स्तर का प्रथम एक दिवसीय शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा 11 एवं 12 के 100 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह राठौड़ ने मां सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने स्वयं सेविकाओं को सदेव सेवा हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयं सेविकाओं ने गोद ली गई बस्ती में एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, लाइब्रेरी ,कंप्यूटर कक्ष ,कॉरिडोर की साफ सफाई कर श्रमदान किया एवं पौधारोपण किया। द्वितीय सत्र में निबंध प्रतियोगिता ,वाद -विवाद प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के महत्व से स्वयं सेविकाओं को परिचित कराया और” मेरा युवा भारत पोर्टल “पर सभी स्वयंसेविकाओं को पंजीयन शत प्रतिशत करने हेतु प्रेरित किया।” विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज “प्रतियोगिता में जो स्वयं सेविकाओं ने भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया उन्हें बधाई दी गई एवं शेष को अनिवार्यरूप से इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अंत में सभी स्वयं सेविकाओं ने जलपान ग्रहण किया । प्रथम एक दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *