रतनगढ। क्षेत्र के भामाषाह सुशील कुमार कन्दोई ने अपनी धर्म पत्नी स्व. संतोष देवी की पुण्य स्मृति में अपर लोक अभियोजक जयाकान्त बींवाल की प्रेरणा से लॉयस क्लब प्रेरणा के तत्वाधान में सेठ नागरमल बाजोरिया राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में जल मंदिर निर्माण करवाकर गणमान्य नागरिको की गौरवमय उपस्थिति मे लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुर्व प्रधानाचार्य अम्बिका प्रसाद ने भामाशाहो के योगदान को याद करते हुए इस विद्यालय की आगामी आवश्यकताओ के लिए भामाशाहो को प्रेरित किया। जिससे प्रेरित होकर रामावतार कन्दोई ने स्व. परमेश्वरलाल पाना देवी कन्दोई की स्मृति ट्यूबवैल बनाने की घोषणा की। भामाशाह एवं समाज सेवी महेन्द्र कुमार तातेड़, सुरेशकुमार भुवालका ने विद्यालय में छात्र हित मे आवश्यक विकास कार्यो’ मे सहयोग करने की बात कही। विद्यालय के संस्था प्रधान कन्हैयालाल शर्मा ने भामाशाह सुशील कुमार, संदीप कुमार कन्दोई, महेन्द्र तातेड, सुरेश कुमार भुवालका एवं मचस्थ अतिथियो का माल्यार्पण करते हुए विद्यालय में सहयोग देने पर आभार प्रकट किया कार्यकम मे औमप्रकाश चौहान, साबीरअली नजमी, सुनील चोटिया, रितेश लुडिया, जितेन्द्र बुबना, रवि सरावगी, रामावतार ठठेरा, प्रहलादराय जसैल, भंवरलाल शर्मा, एव विद्यालय का समस्त स्टाफ, कन्दोई परिवार के समस्त सदस्य एवं विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बालाराम व्याख्यता ने किया।

रतनगढ : विद्यालय में जल मंदिर का लोकार्पण
ram


