बालोतरा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा विषयक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन ने अध्ययनरत छात्राओं एवं कार्मिकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करवाया। संस्थान की बालिकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषयक पर रंगोली बना जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर उन्होने सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया साथ ही सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना करने एवं वाहनों पर नियमानुसार रिप्लेकटर लगाने, वाहनों को आवरलोड संचालित नहीं करने, वाहनों को तेज स्पीड में संचालित नहीं करने, वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के साथ ही मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेल्मेट पहनकर ही वाहन चलाना चाहिये।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य जगदीश पंवार, नर्सिंग ट्यूटर मदन जीनगर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र पटेल सहित समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थिति रहे।

एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ram


