रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल से जोड़ने व पानी बचाने का संदेश

ram

उदयपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में गिर्वा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरीकुआ (अमरपुरा) में जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रवेशोत्सव व ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियां आयोजित की गई। संस्था प्रधान मेगी मई दास के अनुसार साप्ताहिक गतिविधियों के तहत गुरुवार को े विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल से जोड़ने व पानी बचाने का संदेश दिया गया।
रैली विद्यालय से रवाना होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां पर शिक्षिका भूमिका चौबीसा ने बताया कि जल ही जीवन है, बिना जल कुछ भी नहीं, वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या एवं जल प्रदूषण के कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, वर्षा जल संचय की विभिन्न विधियों एवं जल संरक्षण के लिए पेड़-पौधों कीआवश्यकता को समझना आवश्यक है।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका चित्रा व्यास, प्रियंका शक्तावत, पुष्पा जैन, विमला मीणा, संजना मीणा व हरिशंकर मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व साप्ताहिक गतिविधियों के तहत स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने, ई-कचरा कम करने तथा ऊर्जा बचानें विषयक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *