खेलों की दुनिया में पहचान बना रहा राजस्थान – युवा मामले, खेल राज्यमंत्री

ram

 

जयपुर। युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों की दुनिया में राजस्थान पहचान बना रहा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुआ ग्रामीण ओलंपिक का नाम और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों को मिल रहे मेडल इसके गवाह है। चांदना मंगलवार को बूंदी जिले के हिण्डोली में देव छात्रावास परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय (छात्र) खो-खो प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

चांदना ने कहा कि फिट राजस्थान हिट राजस्थान के निर्माण के साथ ही आने वाले समय में खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि खेलों में राजस्थान के बेटे और बेटियां मजबूती से आगे बढ़ रहे है। विगत दिनों हुए खेलो इंडिया में 48 मेडल लेकर राज्य ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। राजस्थान खेलों में निरंजर तेजी से आगे बढ रहा है। इसमें खेल तथा शिक्षा विभाग का विशेष योगदान रहा है। दुनिया में सबसे बड़े ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन राजस्थान में हुआ है और इसका गिनीज बुक आफ वर्ल्ड में नाम दर्ज है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।

उन्होंने कहा कि खिलाडी पदक प्राप्त करने, माता-पिता का नाम, गुरू और स्कूल, जिले का नाम रोशन करने के लिए खेलता है। खिलाडियों के लिए राजस्थान सरकार ने खेलों की व्यवस्थाओं में बड़े सुधार किए है। खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरियों में प्रावधान किया है। अब तक डेढ हजार के करीब खिलाड़ियों को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाडियों का भविष्य बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास और व्यवस्था की है। खेल मैदान, अच्छी कोचिंग की व्यवस्था की गई है। ओपीएस से युवाओं का भविष्य सुरक्षित कर दिया। साथ ही अवार्ड प्राप्त खिलाडियों को पेंशन देने का कार्य शुरू किया है।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *