– विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास, युवाओं को नौकरी की सौगात
– भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
– जिला स्तरीय कार्यक्रम में 320 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
बाड़मेर, 25 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्थान को विकास की सौगात दी है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरूवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस दौरान बांसवाड़ा से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं आमजन सभा के लाइव प्रसारण के साथ मुख्यमंत्री रोजगार मेले का आयोजन हुआ।
प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के साथ बाड़मेर जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ युवाओं को नौकरी की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक और बेहतरीन काम किए है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को नौकरी देने की बजट घोषणा की थी। उस पर खरा उतरते हुए युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ धरातल पर राइजिंग राजस्थान की क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि 15 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली मर्तबा पेपर लीक होने पर रोक लगाते हुए युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने को साकार किया है। विधायक मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी करके आम आदमी को तोहफा दिया है। उन्होंने आम आदमी को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया। बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि बांसवाड़ा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अक्षय ऊर्जा की सौगात दी है। यह सबके लिए गर्व एवं खुशी का अवसर है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इससे राजस्थान की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर के युवा स्वदेशी को अपनाने के साथ स्थानीय दस्तकारों को प्रोत्साहित करें। पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2047 के विकसित भारत की बागडौर उनके हाथों में है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी से कार्य करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत मंध नवनियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने आभार जताया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, प्रशिक्षु आईएएस छायासिंह, समाजसेवी अनंत कुमार विश्नोई, दिलीप पालीवाल, रमेशसिंह इंदा, देवीलाल कुमावत, लूणकरण बोथरा, ईश्वरचंद नवल, पृथ्वी चंडक, किशन बोहरा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नारायणसिंह सोलंकी, उप निदेशक रामचंद्र बामनिया, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार, फरसाराम गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे। इधर, जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के वर्चुअली प्रसारण किया गया। इसमें बड़ी तादाद में आमजन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर जिले के शिव में 220 केवी ग्रिड उप केन्द्र का वर्चुअली लोकार्पण शिव तहसील की कजीजाल, मतुओं की ढाणी में जेएसडब्ल्यू एनर्जी के 400 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट एवं बाड़मेर जिले के 346 गांवों के लिए जल जीवन मिशन के तहत 338.73 करोड़ की लागत से बाड़मेर लिफ्ट जलापूर्ति परियोजना के द्वितीय चरण का वर्चुअली शिलान्यास किया। इससे बाड़मेर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 320 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों में नवनियुक्त 320 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसमें पशु परिचर 99, अध्यापक लेवल द्वितीय 119, कनिष्ठ सहायक 56, कनिष्ठ अभियंता 19, संस्कृत शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक 12, कनिष्ठ अनुदेशक 15, छात्रावास अधीक्षक 3, सूचना सहायक 2, कनिष्ठ लेखाकार 1 एवं एएनएम 2 शामिल है।

राजस्थान को मिली सौगात, विकास के नए आयाम स्थापित होंगे – कुमावत
ram