रायसर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी सुरेश कुमार पुत्र मोहन लाल योगी उम्र 20 साल निवासी ड्योढा डूंगर थाना जमवारामगढ़ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किए।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 9/4/2024 को परिवादी संजय कुमार योगी उम्र 20 साल निवासी झील की ढाणी तन महंगी पुलिस थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा आंधी पुलिस थाने में उपस्थित थाना होकर अपनी नाबालिग बहिन के लापता होने की रिपोर्ट पेश करने पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 70/2024 धारा 363 भादसं, 84 जेजे एक्ट दिनांक 9/4/2024 में पंजीबद्ब किया जाकर किया। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 5/5/2024 को अपहृत नाबालिग लड़की को नाहरगढ़ थाना इलाका जयपुर शहर से दस्तयाब किया जाकर पोक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गई। नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी ड्योढा डूंगर निवासी सुरेश कुमार योगी घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण डा. हरिप्रसाद सोमानी के निकट सुपरविजन एवं सी ओ वृत्त जमवारामगढ़ प्रदीप गोयल के निर्देशन में महेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रायसर के नेतृत्व में जिला स्तर पर टीम गठित की जाकर मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 9/5/2024 शुक्रवार को सुरेश कुमार योगी पुत्र रामजीलाल योगी उम्र 22 साल निवासी ड्योढा डूंगर थाना जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण को जमवारामगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में पर्युक्त बाइक आरोपी की निशानदेही उसके घर से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस रिमांड समाप्त होने पर पुलिस ने आरोपी को पुनः कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी किए।