राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जयपुर के नीचले इलाके जलमग्न, कोटा में रेल ट्रैक पर लैंडस्लाइड

ram

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। राजधानी जयपुर में सुबह से शुरू हुई तेज बरसात ने देखते ही देखते शहर को पानी-पानी कर दिया। करीब दो घंटे तक लगातार हुई बारिश से पुराने शहर से लेकर पॉश इलाकों तक सड़कें जलमग्न हो गईं। हवामहल, चांदी की टकसाल और सुभाष चौक जैसे इलाकों में घरों तक पानी घुस गया, वहीं मालवीय नगर, सी-स्कीम और टोंक रोड पर वाहन जलभराव में फंस गए। कई जगहों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बरसात का असर अस्पतालों तक दिखाई दिया। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल में पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा। दवा काउंटर और बिलिंग काउंटर पर पानी भर जाने से अस्पताल का सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल होने से स्थानीय लोग परेशान रहे। चांदी की टकसाल क्षेत्र स्थित काले हनुमानजी मंदिर तक में बारिश का पानी घुस गया। मंदिर प्रशासन ने पानी रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए, लेकिन तेज़ बहाव को थामना संभव नहीं हो सका। कोटा जिले में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं। दरा रेलवे स्टेशन के पास नागदा रेलखंड पर लैंडस्लाइड हो गया, जिससे कोटा-मुंबई रेल मार्ग प्रभावित हो गया। सुरक्षा कारणों से नौ ट्रेनों को रोकना पड़ा, जिनमें गरीब रथ, बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई-दुरंतो सुपरफास्ट और स्वर्ण मंदिर मेल जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर दरा नाले के पास पानी भरने से सड़क यातायात भी बाधित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *