24 घंटे के भीतर चारों आरोपी गिरफ्तार।
डीडवाना रास्ते की बात को लेकर हुआ झगड़ा झगड़े में बुजुर्गों की हुई मौत राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार विमलसिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना गोमाराम वृताधिकारी डीडवाना के निकटतम सुपरविजन में बनवारीलाल थानाधिकारी खुनखुना मय टीम द्वारा हत्या के प्रकरण संख्या 148 धारा 323,341,302/34 भादस में त्वरित कार्यवाही करते हुए चार नामजद आरोपियों लियाकत अली, इमरान खान, अरफान अली उर्फ इरफान, रियान अली को बस स्टेण्ड कुचामनसिटी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया ।
घटना राजकीय बांगड़ चिकित्सालय डीडवाना पर अहमद रज्जा पुत्र बदरूदीन उम्र 28 जाति शेरानी मुसलिम निवासी शेरानी आबाद थाना खुनखुना ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 8 जुलाई को समय 3 बजे की बात है, मेरे चाचा लाल मोहम्मद पुत्र उमर खां उम्र 52 साल निवासी नजमिया मोहल्ला शेरानी आबाद व जलाल खां के परिवार के बीच रास्ते की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें मेरा चाचा लाल मोहम्मद, बाना बेगम व मेरे खुद के भी चोटें आई, मारमीट करने में लियाकत अली पुत्र जलाल खां उम्र 35 साल, इमरान खां पुत्र जलाल खां उम्र 32 साल, इरफान पुत्र जलाल उम्र 28 साल, मोहम्मद रियान पुत्र जलाल उम्र 25 साल जातियान शेरानी निवासीगण शेरानी आबाद तहसील डीडवाना वालों ने एकराय होकर रास्ता रोककर मारपीट की जिससे मेरे चाचा लाल मोहम्मद की मृत्यु हो गई मारपीट करते समय हम छुडवाने में गुलाख खां, गुफ्फार खां, हासम अली ने हमें छुडवाया। जिस पर मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरप्तार किया गया
जिसमे लियाकत अली पुत्र जलाल खां उम्र 35 वर्ष जाति शेरानी मुसलमान निवासी शेरानी आबाद ।इमरान खान पुत्र जलाल खां उम्र 31 वर्ष जाति शेरानी मुसलमान निवासी शेरानी आबाद ।अरफान अली उर्फ इरफान पुत्र जलाल खां उम्र 25 वर्ष जाति शेरानी मुसलमान निवासी शेरानी आबाद । रियान अली पुत्र जलाल खां उम्र 23 वर्ष जाति शेरानी मुसलमान निवासी शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया।