धरियावद। धर्म नगरी के निचले बाजार स्थित श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर वीसा ओसवाल मंदिर में रविवार को भगवान शीतलनाथ सहित सभी 24 तीर्थंकरों का शुद्धिकरण शावक-शाविकाओं द्वारा विधिवत रूप से किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, अभिषेक और महाआरती कर मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर कन्हैया लाल मेहता, इंद्रमल गांधी, मामा जी, प्रताप मेहता, राजेश मेहता, संदीप कोठारी, अंजली मेहता, राधिका मेहता सहित कई श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर मंदिर एवं भगवान का शुद्धिकरण संपन्न कराया। कार्यक्रम में ‘अबतक’ भी मौजूद रहा।

धरियावद श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर वीसा ओसवाल मंदिर में हुआ शुद्धिकरण
ram


