गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जनाक्रोश, बाजार बंद,

ram
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बा पूर्ण रूपेण बंद रहा।
कस्बे में बुधवार को गोगामेड़ी के समर्थक सडक़ों पर उतर आए। इस दौरान सर्वसमाज ने हत्याकांड की निंदा की और सरकार से आरोपियों को शीघ्र पकडकऱ सख्त सजा देने की मांग की।
बुधवार को सर्वसमाज के लोग भगत सिंह सर्किल पर एकत्र हुए तथा वहां सभा का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा ।बाद मे कस्बे के  अधिकतर व्यापारियों ने स्वत: ही दुकान गुरुवार को बंद का समर्थन किया।
इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
गुरुवार को भगत सिंह सर्किल पर समर्थकों द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने गोगामेड़ी की हत्या को पुलिस प्रशासन का फेलीयर बताया तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। शोक सभा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह विक्रम सिंह नरूका  राजपूत सेवा समिति तेजसिंह राठौर  ,गंगासिंह, भूपेन्द्र सिंह राघव, कृष्ण सिंह जतिन सिंह नरूका विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों  सहित सर्वसमाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *