घरेलू शेयर बाजार में शानदार तूफान, Nifty ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

ram

घरेलू शेयर बाजार में इन दिनों लगातार शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। घरेलू शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन के बीच ही कई तरह के रिकॉर्ड बन रहे है। घरेलू शेयर बाजार के लिए ये ऐतिहासिक सप्ताह रहा है। इसी बीच सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये कीर्तिमान बैंक निफ्टी इंडेक्स से हुआ है। निफ्टी इंडेक्स इस दिन ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के आने के बाद शेयर बाजार ने जमकर उछाल देखा है। दोनों ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान पर उछाल के साथ काम कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक बैंक निफ्टी इंडेक्स 47,170.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ये पहला मौका है जब बैंक निफ्टी इस स्तर पर पहुंचा। लाइफटाइम हाईएस्ट स्तर पर बैंक निफ्टी पहुंचा है, जिससे बाजार में हरियाली छाई है। बैंक निफ्टी ने इस सप्ताह पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ काम किया है। बता दें कि निफ्टी में जुलाई 2022 के बाद ये पहली बार इतनी तेजी देखी गई है। एक सप्ताह में ये सर्वाधिक फायदा बैंक निफ्टी को मिला है। वहीं इस वर्ष निफ्टी कुल नौ प्रतिशत की बढ़त ले चुका है।

वहीं कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के आने के बाद शेयर बाजार ने जमकर उछाल देखा है। दोनों ही प्रमुख सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान पर उछाल के साथ काम कर रहे है। वहीं बता दें शेयर बाजार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों के ऐलान के बाद बैंकिंग इंडेक्स से सपोर्ट मिला है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट जारी कर दी है। रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि रेपो रेट को अंतिम बार फरवरी 2023 में हुई बैठक में बढ़ाया गया था। इस चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद शेयर बाजार तेजी से हरे निशान पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *