जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा, “आज प्रदेश का बजट आ रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि अच्छा बजट आए। प्रदेश के हित में बजट आए। पिछली बार टैक्स का बोझ लोगों पर लादा गया था, वो कम हो। जो घोषणाएं सरकार पहले कर चुकी है, उसके लिए भी इस बजट में प्रावधान किए जाएं। पिछले बजट की 50% घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाई। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी आज राजस्थान विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे।

जो घोषणाएं सरकार पहले कर चुकी है, उसके लिए इस बजट में प्रावधान किए जाएं : टीका राम जूली
ram


