पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के रुण्डया गाँव में आबादी भूमि संपरिवर्तन के लिए प्रस्ताव प्रक्रियाधीन : पंचायतीराज मंत्री

ram

जयपुर। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के रुण्डया गाँव में वार्षिक कार्य योजना में प्रस्तावित कार्यों के तहत विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रुण्डया गाँव गैर मुमकिन बेहड़ में बसा हुआ है। इसके आबादी भूमि संपरिवर्तन के लिए प्रस्ताव पीपल्दा तहसीलदार के स्तर पर प्रक्रियाधीन है।

दिलावर प्रश्नकाल के दौरान विधायक चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा की ग्राम सभा 20 जून 2024 द्वारा ग्राम खेडा के मजरा रूण्डिया के खसरा 186, 187, 188, 189, 190, 192 रकबा क्रमशः 0.14, 0.06, 0.11, 0.08, 0.04 और 0.16 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन बेहड़ खाता संख्या 1 के भूमि में निवासरत परिवारों की भूमि को आबादी भूमि में संपरिवर्तन करवाने का प्रस्ताव मय आवश्यक दस्तावेज तहसीलदार पीपल्दा को राजकाज संदर्भ 8477833 दिनांक 29 जून 2024 को भिजवा दिया गया है। उन्होंने विगत 5 वर्षो में विभागीय योजनाओं में कराये गये कार्यो की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *