जयपुर। शासन सचिवालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पंत एवं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने से राजकीय अवकाश के कारण 29 अक्टूबर को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शासन सचिव कार्मिक विभाग के.के.पाठक, शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ.जोगाराम, प्रमुख शासन सचिव सार्वजानिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता एवं अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।