टोंक। खुला बंदी शिविर टोंक से फरार हुए एक बंदी को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कोतवाली जितेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2023 को अधीक्षक जिला कारागृह टोंक वैभव भारद्वाज द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दी गई रिपोर्ट में बताया कि खुला बंदी शिविर टोंक में 1 जनवरी 23 को सुबह प्रात:कालीन बंदियों की गिनती में एक बंदी हेमराज पुत्र गोरधन गुर्जर (40) साल निवासी मोडियाला थाना टोड़ारायसिंह उपस्थित नहीं मिला, जो जेल में 10 फरवरी 2017 से दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा ख्ुाला बंदी शिविर में भुगत रहा था, दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा फरार हुए बंदी को तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें सउनि प्रभू सिंह, ओम प्रकाश, कानि. महादे रामजीलाल, ओमप्रकाश एवं राजेन्द्र को शामिल किया गया, जिन्होने बड़ी मेहनत व लगन के साथ तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए जेल से भागे बंदी हेमराज पुत्र गोरधन गुर्जर (40) साल निवासी मोडियाला थाना टोड़ारायसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
खुला बंदी शिविर टोंक से फरार कैदी को किया गिरफ्तार
ram