जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के बीकानेर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

ram

बीकानेर। जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के बीकानेर आगमन को लेकर शुक्रवार को आनंद निकेतन भवन में कार्यक्रम तैयारियो को लेकर मीटिंग हुई। शुक्रवार की मिटिग में कार्यक्रम को लेकर अलग अलग क्षेत्र की कमेटी गठित की गई जिसमें कार्यक्रम वित्त कमेटी की जिम्मेदारी संतोषानंद महाराज, शिवलाल तेजी, सुरजमाल सिंह नीमराना, प्रेम सिह घुमान्दा, ओम सोनगरा, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा और पंडित भाई श्री जी को दी गई।
आयोजन प्रबंधन कमेटी में वरुण शर्मा, एडवोकेट बजरंग छीपा, पुखराज सोनी को नियुक्त किया गया।
वहीं आयोजन प्रचार समिति की जिम्मेदारी योगेंद्र दाधीच, सतीश मक्कड, दिपक सिह राजपुरोहित, संजय बिनावरा, दिनेश सिह भदौरिया, रामचंद्र गहलोत को नियुक्त कर उक्त कार्यक्रम की आज अलग अलग जिम्मेदारिया सौपी गई ।
आयोजन समिति के सुरजमालसिह नीमराना ने बताया की उक्त कार्यक्रम को लेकर आज जिम्मेदारीअलग अलग क्षेत्र में टिम गठित कर जिम्मेदारिया सोपीं और बताया की आगामी 28 अप्रैल को दोपहर12 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आयोजन को लेकर आनंद निकेतन भवन मुख्य कार्यालय का उदघाटन बीकानेर के संतो द्वारा किया जायेगा।
आयोजन समिति के पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर के पास रखा गया है जिसमें पंडित भाई श्री जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 4 जुन से 10 जुन तक रहेगा 11 जुन को सुबह 7 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज बीकानेर आयेंगे। जिनका बीकानेर जिले के साधु संतो और नागरिकों द्वारा स्वागत स्वरूप गोपेश्वर महादेव मंदिर से खेतेश्वर मंदिर तक शोभा यात्रा 12 से 4 बजे तक, चरण पादुका पुजन और 4 बजे से धर्म सभा और रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा । वहीं 12 जुन को सुबह 6 से 7 बजे तक दिक्षा समारोह 8 से 9 प्रशनकाल संवाद और चरण पादुका पुजन का कार्यक्रम कर दोपहर को प्रस्थान करेंगे
आयोजन समिति ने अशोक सुथार , राजेश कुलरिया को मुख्य कार्यालय प्रमुख नियुक्त किया।
आयोजन समिति के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की उक्त कार्यक्रम में बीकानेर जिले के सभी संत महात्मा भाग लेगे और धर्म सभा स्थल और बीकानेर शहर पर 11 जुन को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी
और उक्त कार्यक्रम में बीकानेर के साथ साथ जोधपुर पाली बाडमेर जयपुर पुणे बैगलोर से भी लोग उपस्थित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *