बीकानेर । गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरू गायत्री उपासक महान संत 1008 नारायण गुरु महाराज का दो दिवसीय बरसीं मेला कार्यक्रम इस बार दिनांक 13.1.2024 व 14.1.2024 को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि मालमसिंह सिड्डा में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के शिरोमणि नारायण गुरु महाराज कि बरसीं पर 13 जनवरी को रात्रि में महाआरती, भोग,भण्डारे के रात्रि में विशाल जागरण का किया जाएगा जिसमें नामी कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे 14 जनवरी को सुबह हवन पूजन महाआरती पालकी के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा देशभर के कौन कौन से गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के साथ गुरू महाराज में आस्था रखने वाले श्रध्दालुओं का आवागमन रहेगा जिसको लेकर मंदिर परिसर व आयोजन सीमित द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरू गायत्री उपासक महान संत 1008 नारायण गुरू महाराज की बरसीं पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू
ram


