प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 : राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य पर होगा विशेष सत्र

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 10 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किए जा रहे ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, खनन और जल संसाधन के साथ ही प्रदेश के औद्योगिक विकास और परिदृश्य पर भी विशेष सत्र का आयोजन होगा। इस सत्र के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में भविष्य के लिए नए विचारों, साझेदारी और एक साझा विज़न पर विचार- विमर्श किया जाएगा और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रमुख सदस्य राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। यह विशेष सत्र “प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सहयोग से राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव” की थीम पर आयोजित किया जाएगा। सत्र में भारत और विदेश में अलग-अलग सेक्टर्स में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले जाने- माने विशेषज्ञों का पैनल होगा। इस सत्र को हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ माधव सिंघानिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संजय अग्रवाल और बोरोसिल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रदीप कुमार खेरुका जैसी प्रमुख औद्योगिक हस्तियां संबोधित करेंगी।
इस सत्र में उद्योग जगत की इन हस्तियों का भाग लेना राजस्थान के साथ उनके गहरे जुड़ाव को प्रदर्शित करता है और मेरा मानना है कि उनका अनुभव हमारे औद्योगिक विज़न को नई दिशा देगा। इससे राज्य को एक बड़ा औद्योगिक हब बनाने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी।
इन हस्तियों की उपस्थिति राजस्थान और इसके प्रवासी समुदाय के बीच मज़बूत और दीर्घकालिक संबंध को दिखाती है। इनमें से कई उद्यमी अपनी मातृभूमि के साथ गहरे भावनात्मक और सांस्कृतिक रिश्ते रखते हुए भारत के आर्थिक परिदृश्य में अहम योगदान दे रहे हैं। इस सत्र के दौरान ये विशेषज्ञ उभरते औद्योगिक ट्रेंड्स, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, सतत विकास और राजस्थान के औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित होने के लिए मौजूद अवसरों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का उद्देश्य प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के लिए सार्थक संवाद और अवसर तलाशना है। इन जाने-माने प्रवासी राजस्थानियों के अनुभवों से उद्योग सेक्टर पर ऐसे नए विचार आने की उम्मीद है जो राज्य के औद्योगिक इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देंगे और नवाचार आधारित समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता करेंगे।
‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के बारे में—‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ 10 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। अपने वैश्विक समुदाय के साथ डायस्पोरा जुड़ने की यह राजस्थान सरकार की एक विशेष पहल है। राजस्थान फाउंडेशन वैश्विक समुदाय से राज्य के जुड़ाव का नोडल विभाग है और इसके नेतृत्व में हो रहा यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों को मंच पर लाएगा। उनकी साझी पहचान का उत्सव मनाएगा और अलग-अलग क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करने के नए अवसर तलाशेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *