गरीब किसान का बेटे का भारतीय सेना में चयन

ram
बामनवास । नव निर्मित जिला गंगापुर सिटी की बामनवास तहसील के गाँव सीतोड़ की बडी झोपड़ी (कसाना ढाणी) निवासी लोकेश गुर्जर सुपुत्र स्वर्गीय राधे (राधाकिशन) कसाना का भारतीय सेना द्वारा आयोजित अग्निवीर परीक्षा 2023 में चयन हुआ है। बचपन मे पिताजी की मौत के बाद चार बहनों के इकलौता भाई को इनकी माताजी ने खेती बाड़ी करके विषम परिस्थितयो के बावजूद पढ़ाया है।जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन कर बल पर अपने घर और परिवार का नाम रोशन किया है। 2011 में गांव में  पहली बार light आयी और आने जाने का रास्ता तो आज भी नही है।इन्होंने अपनी माताजी की मेहनत को मुकाम तक पहुचाया है।
लोकेश ने बताया कि घर गांव में एकमात्र शिक्षित, चचेरा भाई रामवतार गुर्जर सुपुत्र राधाकिशन गुर्जर जो कि बकरिया चराता था और चिमनी की उजाले में पढ़ाई करके आज दिल्ली पुलिस में सब इन्स्पेक्टर के पद पर है।उसी से प्रेरणा ले कर घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के बावजूद यह साबित करके दिखाया कि परिस्थितियां चाहे जो भी हो अगर आदमी के अंदर मेहनत करने की छमता है और कुछ कर गुजर जाने की आग है तो आपकी मेहनत और लगन के आगे परिस्थितियों को घुटने टेकने पड़ते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *