झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ थाना सदर थाना क्षेत्र में बीती रात अपहरण व गैंगरेप की वारदात का पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है.घटना में शामिल 2 बाल अपचारी डिटेन कर अनुसंधान जारी किया.
अस्पताल झालावाड़ में इस आशय का पर्चा बयान किया कि “मैं अर्जुन नगर आगर एमपी की रहने वाली हूँ तथा अभी मेरे पति व परिवार के साथ डेरा मे कालिसिंध नदी की पुलिया के पास झालावाड मे रह रही हूँ। मै पन्नी बीनने का काम करती हूँ मै पढ़ी लिखी नही हूँआज दिनांक 27.12.2023 को सुबह 10 बजे करीब हमारा डेरा जो की मुण्डेरी पुलिया के पास में है। मै वहां से निकली थी तथा मेरे साथ छोटे नाबालिग बच्चे थे। हम सभी प्लास्टिक की
पोलिथीन बीनते-बीनते पाटन रोड़ खण्डिया होते हुये रेल्वे लाईन की पुलिया के पास कपास्या कुआ की तरफ पोलिथिन बीन रहे थे तभी पांच लडके आये जिसमे से एक मोटर साईकिल पर दो लडके बैठे थे जिन्होने अचानक हम सभी को घेर लिया जिस पर मोटर साईकल पर पर सवार एक लडके ने हरे रंग की शर्ट पहन रखी थी दूसरे ने काले रंग की पेंट पहन रखी थी उन दोनो ने मुझे जबरदस्ती पकड कर मोटर साईकल पर बीच मे बिठा लिया व वहां से करीब 3-4 किलोमीटर दूर ले गये व दोनो ने बारी बारे से मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार कियादोनो लडको ने मुँह ढक रखा था। मै बेहोश हो गई फिर मेरे को वही छोडकर मोटरसाईकल से रोड पर छोडकर भाग गये मैने मेरे पति को फोन किया उसके बाद वहां पर काफी लोग आ गये थे और मुझे एम्बुलेस से अस्पताल में भर्ती किया। इत्यादी पर्चा बयान पर प्रकरण संख्या 164/2023 धारा 341, 323, 366, 376 (D) भा.द.स. मे महिला थाना झालावाड़ में दर्ज कर अनुसंधान कैलाशचंद (RPS) पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला झालावाड के जिम्मे किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुऐ मौके पर एफ.एस.एल. टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एस.आई.टी. का गठन किया गया एवं अज्ञात मुलजिमानो की सुचना एवं पता देने वालो को 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
आज दिनांक 28.12.2023 को गठित टीम द्वारा दुष्कर्म की घटना में शामिल दो बालअपचारियों को डिटेन कर अनुसंधान किया.