गुमशुदा बालिका को पुलिस ने 3 घण्टे में ही किया दस्तयाब

ram

टोंक । पुलिस थाना पुरानी टोंक में एक महिला ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मेेरी नाबालिग लडक़ी बिना बताये घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे गठित की जाकर जिसमें सउनि सुरजमल, हैड कानि. सुरेश, कांनि. हरिशंकर, राजेश कुमार, महेन्द्र, खियाराम, राजेश कुमार, महिला कांनि. श्रीमति अनिता एवं श्रीमति उगन्ता महिला आसूचना व तकनीकी साधनों का उपयोग कर प्रकरण हाजा में अपहर्त/गुमशुदा बालिका को महज 03 घण्टे मे दस्तयाब कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *