टोंक। दहेज के लिए प्रताडऩा एवं गर्भवती विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति, ससुर एवं सास को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दूनी थाना क्षैत्र के राजमहल में एक 27 वर्षीया महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का मामला पति व ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया था, जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशों पर अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा रामकुंवार के निर्देशन में देवली वृत्ताधिकारी रामसिंह द्वारा की गई जांच में दहेज के लिए प्रताडि़त कर हत्या, करना पाये जाने पर आरोपी नन्दकिशोर पुत्र कैलाश चंद लोधा (27) निवासी राजमहल, पति कैलाश चंद पुत्र जगदीश लाल जोधा (52), सन्तोष पत्नि कैलाश लोधी (50) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है।

गर्भवती विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति, ससुर एवं सास को किया गिरफ्तार
ram