पुलिस की अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई : देसी तमंचा और 2 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

ram

धौलपुर। सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा और 2 कारतूस बरामद किए हैं। अवैध हथियार मिलने पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर अवैध हथियार के साथ सैंपऊ रोड से होकर धौलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर पचगांव चौकी प्रभारी राजेंद्र मीणा के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से अवैध तमंचे के साथ 315 बोर के दो कारतूस भी मिले हैं। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी अनिल कुमार (40) पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा गडरपुरा का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *