धौलपुर। मनियां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों को लेकर कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद किया है। अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए बुजुर्ग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि एएसआई मोहनलाल के साथ थाने की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान एदलपुर गांव से एनएच-44 की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की टीम को एक बुजुर्ग प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम को देखकर बुजुर्ग भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बुजुर्ग की तलाशी लेने के बाद पुलिस को प्लास्टिक के कट्टे में 1 किलो 240 ग्राम गांजा भरा हुआ मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपतीराम (65) पुत्र किशनलाल निवासी एदलपुर बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मिले अवैध गांजा को इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर ले जाकर तोला। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई : बुजुर्ग से गांजा बरामद
ram