पीएम कुसुम योजना: नये दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे किसान

ram

कोटा। पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट-बी सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना के लिए वर्ष 2023-24 अन्तर्गत जिन किसानों के दस्तावेज 15 दिन में पोर्टल पर अपलोड ना करने के कारण आवेदन निरस्त हो गए हैं उनके लिए 20 जून तक राजकिसान साथी पोर्टल री-ओपन किया है।
उप निदेशक उद्यान एन. बी. मालव ने बताया कि किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान के पास न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर का भू-स्वामित्व आवश्यक है, विद्युत कनेक्शन न होने का स्वघोषित शपथ पत्र, किसान का जन आधार कार्ड, सिंचाई जलस्त्रोत स्वघोषित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के किसानों को 45000 रूपये अतिरिक्त अनुदान देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *