गौशाला फार्म हाउस पर किया गया वृक्षारोपण

ram

सीकर। आज  अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा गोपीनाथ गौशाला फार्म हाउस पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में अग्र बंधुओ व माता बहनो द्वारा ग्लोबल वॉर्मिंग से धरती माँ को बचाने के लिए पेड़ लगा कर अपनी सहभागिता निभायी ,चूँकि ऑक्सीजन प्राणवायु है जो हमें सिफऱ् पेड़ों के माध्यम से ही मिल सकती है इसी प्रेरणा के तहत अग्रवाल समाज द्वारा सभी समाज के लोगो से इस कार्य में आगे आकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गयी। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की प्रेरणा से डॉक्टर एन एम गोयल साहब व उनकी धर्मपत्नी द्वारा गोपीनाथ सेवा सदन में एक कमरा बनाने की घोषणा भी गयी। कार्यक्रम में डॉक्टर आर सी अग्रवाल डॉक्टर एन एम गोयल अरुण फागलवा ओमप्रकाश पटवारी अभिषेक मोर गिरधारी पंसारी सतीश पंसारी सन्नु मोदी रचना अग्रवाल राजेंद्र पहाडिय़ा मनीष दोदराजक शुभम मोदी बजरंग सर्राफ़ विजय झाझुका सुनील बिदवतका गोपाल बीदावतका व गोशाला के मंत्री श्री गोपाल सोमाणी सहित काफ़ी संख्या में गणमान्य मान्य लोगों ने भाग लिया। अंत में समाज के मंत्री अरुण फागलवा ने सभी पधारे हुए बंधुओ का धन्यवाद देते हुए ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *