भोपालगढ़। पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति में बारिश के मौसम में उत्साह रहता है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत बिजली विभाग के कार्मिकों ने जगह-जगह विद्युत कार्यालय एवं आसपास परी क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य विभिन्न अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित हैं । वहीं भोपालगढ़ के निवासी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ हमेशा पर्यावरण के प्रति संरक्षण का भाव रखते हैं । वहीं राज्य सरकार एवं विभाग के दिशा निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत अपने क्षेत्राधिकार के विद्युत विभाग में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी कड़ी में गोटन विद्युत विभाग में कार्यरत सीसीए नरेंद्र रलिया के द्वारा विद्युत विभाग के परिक्षेत्र में संघन पौधारोपण कर सार सांभर की जिम्मेदारी ली गई।

पर्यावरण संरक्षण के लिए लागाये छायेदार पौधे
ram