पीपाड़ शहर : बुधवार को मनाया जाएगा कजली तीज का पर्व,दशहरा मैदान में झूले व दुकाने सजने लगी

ram

पीपाड़ शहर। शहर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों मे महिलाओं द्वारा बुधवार को बड़ी कजली तीज का पर्व श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा इस दोरान सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलाह श्रृंगार कर तीज माता की सांय समय पूजा कर अपने पति देव के दिर्घायु होने कि प्रार्थना भी कि जाएगी इस अवसर पर शहर की प्राचीन राठोलाई नाडी दशहरा मैदान में बड़ी तीज का मेला भरा जाएगा जहा महिलाओं व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ेगी मेले में इस बार झुले आकर्षण का केंद्र रहेंगे।वही परदेशी झूला लगाने वाले रजाक भाई ने बताया कि मेले में नाव झूला,ड्रेगन ट्रैन झूला,जम्पिंग झूला,रेल झूला,कार रेसिंग,स्विमिंग कार झूले भी लगाए गए है ।मेले में सजने वाली सेकड़ो अस्थाई दुकानों पर बच्चों के साथ महिलाओं द्वारा जमकर खरीददारी की जाएगी मेले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की माकुल व्यवस्था रहेगी इस दोरान शहर में बड़ी तीज को लेकर दिनभर महिलाओं कि रेलमपेल लगी रहेगी,एक ओर नवविवाहितो व सुहागिन महिलाओं द्वारा हाथों में मेहंदी लगाकर सामूहिक रूप से तीज माता के प्राचीन गीत गाने के अलावा घूमर नृत्य करते हुए प्राचीन संस्कृति को भी जीवंत किया जाएगा।जबकि देर सांय समय महिलाओं द्वारा सज धजकर सामूहिक रूप से शिव पार्वती व तीज माता का विधिवत पूजन कर तीज माता की कहानी भी सुनी जाएगी शहर में जगह जगह महिलाएं सामूहिक पूजन भी करती नजर आएगी वही पूजन के पश्चात तीजणियो द्वारा देर रात को चंन्द्रमा को अध्य देकर वर्त का पारण भी किया जाएगा इसके अलावा चन्द्रमा के दर्शन तक शहर के विभिन्न मंदिरों में भी दर्शनों के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ेगी बड़ी तीज पर बाजार में मिठाई की दुकानों पर सतु बारा घेवर व अन्य मिष्ठान की जमकर खरीददारी हो रही है। उधर साथीन, कोसाना रिंया,जवासिया,सिलारी,बोयल, जसपाली सहित अन्य गांवों में भी परम्परागत रूप से बड़ी तीज का पर्व मनाया जाएगा।उधर रविवार को मेला ग्राउंड पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी विशेष साफ सफाई की गई और लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी व मैले मे झूलो सहित अस्थाई दुकाने सजनी शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *